झारखण्ड राज्य फसल राहत  योजना के  लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

झारखण्ड राज्य फसल राहत  योजना, झारखण्ड के किसानो के लिए लायी गयी है। 

झारखण्ड के किसान ऑनलाइन आवेदन करके झारखण्ड राज्य फसल राहत  योजनाका लाभ ले सकते हैं। 

ऑनलाइन  आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले  झारखण्ड राज्य फसल राहत  योजना के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। 

jrfry.jharkhand.gov.in पर लॉगऑन करने के बाद आपको किसान पंजीकरण करें पर क्लीक करना है। 

अब आपको अपना नाम , आधार नंबर, और मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर  क्लीक  करना है । 

ओटीपी वेरीफाई करते ही आपको पूरा डिटेल डालना है जैसे कि अपना जन्मतिथि, जिला, ब्लॉक, गांव, अपना अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, और भी  सभी डिटेल डालने के बाद रजिस्टर करें पर क्लिक करना है

अब आपको अपना आधार कार्ड का स्कैन कॉपी  और बैंक पासबुक का कॉपी  अपलोड करना होगा। 

अगले चरण में आपसे अपना जमीन विवरण डालने के लिए कहा जाएगा। 

अब आपको जमींन  का घोसना पत्र जो आपने मुखिया या वार्ड सदस्य से प्रमाणित कराया है उसे  अपलोड करना होगा। 

आपको अब फाइनल सबमिट करें पर क्लीक  करें पर क्लीक कर देना है, इस प्रकार से आपका झारखण्ड राज्य फसल रहत योजना में ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा। 

Click Here